इक ख्वाब देखता हूँ मैं, इक गाँव देखता हूँ मैं,
मिलता जहाँ खुदा है, वो राह देखता हूँ मैं|
इंसान देखता हूँ मैं, जो "मुहब्बत" करे है ख़ुद से,
हर आदमी "खुदा" है, वो जहान देखता हूँ मैं|
हाँ देखता हूँ ख़्वाबों को हकीकत में बदलता,
मिल जाए सबको "सब कुछ", वो ख्वाब देखता हूँ मैं|
सपनों की है ये दुनिया, कहता है मुझसे क्यूँ "तू",
कर ले इन्तहा जुल्म की , उस में भी अपनी "रजा" देखता हूँ मैं|
मिलता जहाँ खुदा है, वो राह देखता हूँ मैं|
इंसान देखता हूँ मैं, जो "मुहब्बत" करे है ख़ुद से,
हर आदमी "खुदा" है, वो जहान देखता हूँ मैं|
हाँ देखता हूँ ख़्वाबों को हकीकत में बदलता,
मिल जाए सबको "सब कुछ", वो ख्वाब देखता हूँ मैं|
सपनों की है ये दुनिया, कहता है मुझसे क्यूँ "तू",
कर ले इन्तहा जुल्म की , उस में भी अपनी "रजा" देखता हूँ मैं|
©copyright protected 1985-............